Sitapur News : महमूदाबाद कोतवाली इलाके में दो दिन पूर्व लापते हुए छात्र की हत्या में शामिल दो लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है जबकि छात्र के शव की पीएसी के गोताखोर तलाश कर रहे हैं। पुलिस तफ्तीश में युवाओं का एक गैंग भी सामने आया है इसी गैंग के सदस्य ने छात्र की हत्या कर शव को शारदा सहायक नहर में फंेका था।
मालूम हो कि बीते मंगलवार को एक 9वीं का छात्र सुधाकर यादव जो कि कस्बे के यूनाइटेड अवध इण्टर कॉलेज में पढ़ता था। वह मंगलवार देर शाम घर से निकलता है। और उसके बाद से लापता हो जाता है। घर वालों के काफी तलाशने के बाद जब उसका पता नही चलता तो, पीड़ित पिता द्वारा बुधवार को कोतवाली महमूदाबाद में नामजद तहरीर दी जाती है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आती है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से नामजद आरोपी शशांक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करती है। पिता के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह तड़के 4 बजे आरोपी शशांक पुलिस से बताता है कि उसने ही सुधाकर को सीतापुर और बाराबंकी के सीमा क्षेत्र के पास निकली शारदा नहर में मारकर फेंका है।
पुलिस मौके पर पहुंचती है। पुलिस द्वारा दो दिन से लापता छात्र सुधाकर की तलाश में जुटी है। हिरासत में लिए गए आरोपी शशांक से पुलिस की पूछताछ में कोतवाली क्षेत्र के ही सादीपुर निवासी स्मैक तस्कर रंजीत का पुत्र आकाश का नाम भी इस घटना में सामने निकल कर आता है।
जानकारों की माने तो शशांक के साथी आकाश ने छात्र को मौत के घाट उतारा है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया की हिरासत में लिए गए दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया है। मृतक छात्र के शव की तलाश नहर में गोताखोरों की मदद से की जा रही है।