Sitapur News : खैराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तीन दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीतापुर से अपने घर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में बिजवार स्थित ओवर ब्रिज के पास आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। टक्कर खाने से बाइक सवार सड़क पर ही गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
निकट ही स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां रेहान खान पुत्र अनीस खान निवासी कुल्हन सराय को मृत घोषित कर दिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं तलहा सुपुत्र सगीर अहमद (सभासद) निवासी कस्बाती टोला को लखनऊ रेफर कर दिया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। वहीं तीसरा लड़का जुहैब अंसारी सुपुत्र सिटीजन टेलर को गंभीर चोटें आई हैं जिसको भी लखनऊ रेफर कर दिया गया है।