Sitapur News : जिले में शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। इसके लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पहली पाली में 14500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस हिसाब से सभी पालियों को जोड़कर 58 हजार के करीब परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
एसपी चक्रेश मिश्रा की मानें तो 90 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए डीएम व एसपी स्वयं परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर हालातों का जायजा ले रहे हैं।
बता दें कि परीक्षा 17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी।
परीक्षा के लिए जनपद में 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा में 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगातार सक्रिय हैं। नियमानुसार वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जा रही है।