Sitapur News

Sitapur News : मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने मंगलवार को विवादों से घिरी कपसा कलां गोशाला को औचक निरीक्षण किया। सीडीओ ने गोशाला में बंद गोवंशों की अधिक संख्या देखकर बीडीओ अमित यादव को निर्देशित किया कि वह एसडीएम से वार्ता करके पड़ोस की ग्रामसभा में भूमि चिन्हित कराकर दूसरी गोशाला बनाएं। कपसा गोशाला में नंदी जबकि नई गोशाला में गायों को रखा जाए। एक गोशाला में नंदी व गाय रखने से मल्टीप्लाई हो जाएंगे। सीडीओ ने गोशाला की साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने गोवंश के गोबर निस्तारण के लिए नॉडेप गड्ढे बनवाकर उसमें गोबर खाद तैयार कराकर समूह की महिलाओं से खाद की बिक्री कराकर धनराशि को गोशाला के खाते में एकत्रित कराएं। सीडीओ निधि बंसल ने बताया कि गोशाला में कोई आकर गोवंश की खाल निकाल रहा था जिस पर नाराजगी जताते हुए इशारों ही इशारों में कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दे दिए।

गोशाला में गोवंशों को चारा व पानी की व्यवस्था का भी जायजा लेकर उन्होंने दुबले हो चुके गोवंश को पर्याप्त संख्या में हारा चारा व दाना देने को कहा। इस दौरान उनके साथ डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, डीसी मनेरगा जितेंद्र मिश्रा, बीडीओ अमित यादव व गंभीर आरोपों से घिरे ग्राम विकास अधिकारी संजय वर्मा तथा संचालक विपिन कुमार समेत ब्लॉक के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इसके पश्चात सीडीओ ने नेरी गोशाला का निरीक्षण किया और पास के तालाब को अमृत सरोवर में विकसित करने के निर्देश दिए। कारीपाकर गोशाला गोवंश की संख्या कम होने पर इसे बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!