Sitapur News : हनुमान जयंती का पर्व समूचे जिले में पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार की सुबह से ही श्रद्घालु हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचे।सुबह से ही मंदिरों में हनुमान भक्तों की भीड़ देखने को मिली। शुभ मुहूर्त में भक्तों द्वारा शौर्य और साहस के प्रतीक माने जाने वाले श्री हनुमान भगवान की पूजा अर्चना की गई।
भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए हनुमानजी की मूर्ति पर गुलाब की माला, चोला और सिंदूर लगाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। भक्तों द्वारा पीपल के पत्तों पर श्रीराम लिखकर भी प्रभु को अर्पित किया गया। शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे नगर में उत्साह और भक्ति मय वातावरण देखने को मिला।
नगर में स्थित छोटे हनुमान मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, श्यामनाथ मंदिर, ताड़कनाथ मंदिर, चांदी वाले हनुमान मंदिर, सिटी पॉवर हाउस स्थित हनुमान मंदिर, राम सीता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, काली मंदिर आदि मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना आंरभ हो गई थी। इस दौरान दिनभर मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामायण पाठ तथा भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहा। हवन पूजन कर भंडारे और प्रसाद वितरण किया गया। भंडारों में दिनभर में सैकड़ों नगर वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।