Sitapur News : पांच दिनों से लापता पंद्रह वर्षीय छात्र का शव रविवार को शारदा नहर से बरामद कर लिया गया। मृतक सुधाकर बीते पांच दिनों से लापता था। शव निकाले जाने पर दुखी परिजन उससे लिपट-लिपट कर रोए। इस मामले में महमूदाबाद पुलिस भी काफी संजीदा दिखी और जल्दी ही मामले की तह तक पहुंच भी गई।

नदी में डूबा किशोर
नदी में डूबा किशोर

मृतक के पिता की शिकायत के अनुसार पुलिस ने छानबीन करके तथ्य सही पाने के बाद दोनों आरोपी नबालिकों को हिरासत में लेते हुए बाल सुधार गृह हरदोई तो भेज दिया था और गायब किशोर को पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार ढूंढ भी रही थी मगर कुछ हांथ नही लग पा रहा था। रविवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने आखिरकार मृतक किशोर के शव को ढूंढ ही निकाला। शव पैंतेपुर पुल के काफी आगे बाराबंकी जिले की सीमा में शारदा सहायक नहर के सैफन में उतराता मिला।

दरअसल कस्बे के मोतीपुर चौराहे पर राजित राम वर्मा के मकान में किराए पर रहे सुनील कुमार पुत्र भारत प्रसाद जो सिधौली ब्लॉक के जुगराजपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। जिनका 15 वर्षीय बेटा सुधाकर यादव बीते मंगलवार की शाम दवा लेने की बात कह कर घर से निकला था।

जिसके बाद से वह लापता था। गायब किशोर के पिता सुनील ने काफी खोजबीन के बाद बुधवार को लापता बेटे की तलाश के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायती पत्र में बताए गए सुधाकर के साथियों को बुलाकर पूछताछ शुरू भी कर दी थी। सीओ दिनेश शुक्ला व कोतवाल अनिल सिंह ने अपनी सूझबूझ से 48 घंटे के अंदर मामले की तह तक भी पहुंच गए थे।
फिलहाल शव को बाराबंकी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिलख बिलख कर रोए परिजन

अपने बेटे को मृत पाकर मृतक के पिता, मां व बहन फूटफूट कर रोने लगे। मौके पर पहुंची विधायक आशा मौर्या ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए उनको शांत कराया। मौके पर भाजपा नेता मोहन बारी समेत तमाम लोगों ने परिवार को चुप कराया मगर लाड़ले बेटे की मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया था। सामने बेटे की लाश देख सुनील का धैर्य जवाब दे गया वह माथा पकड़कर जमीन पर बैठ गया और भीड़ से पूंछने लगा कि मेरे कलेजे के टुकड़े का आखिर गुनाह क्या था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!