Sitapur News : माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम के नंबर 05862- 242126 पर परीक्षा के दौरान किसी भी समय शिकायत दर्ज करवाई जा सकेंगी।
यह कंट्रोल रूम सुबह 7.30 से 1.30 बजे तक संचालित होगा। इसके बाद दूसरी पाली में 1.30 बजे से शाम सात बजे तक संचालित होगा। इसके लिए दो प्रधानाचार्यों को नोडल बनाया जाएगा। साथ ही उनके साथ एक-एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी।
अगर कोई शिकायत परीक्षा केंद्र संबंधी आती है तो सेक्टर मजिस्ट्रेट, डीआईओएस व केंद्र व्यवस्थापक को बताई जाएगी। इस शिकायत का निस्तारण करके कंट्रोल रूम में दर्ज किया जाएगा। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बना दिया गया है। कंट्रोल रूप से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी।