Sitapur News : मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि संचालित निर्माण कार्यों की पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये।
जर्जर परिषदीय विद्यालयों के भवनों के ध्वस्तीकरण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने के निर्देश भी दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, यू.पी.सी.एन.डी.एस., ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों के सापेक्ष आवंटित धन का उपभोग प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित कर दिया जाये तथा शेष धन आवंटन हेतु मांग पत्र समय से प्रेषित किया जाये।
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों को आकर्षक रूप से कराया जाये। निर्माणाधीन सेतुओं का निर्माण समय से पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।