Sitapur News : राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो- न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में आगमन को लेकर शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष भार्गव द्वारा आज सिंडिकेट पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आर्ट प्रतियोगिता में न्याय अथवा दया से सम्बंधित दृश्य बनाना था।
शहर के विभिन्न विद्यालयों के करीब दो सौ से अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने न्याय और दया का प्रतिबिंब बना कर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतीक्षा सिंह, द्वितीय स्थान वंशिका प्रजापति व तृतीय स्थान पर शिवांशी रही। विजयी विद्यार्थियों को ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
स्पेशल प्राइज तन्वी भार्गव सुमित्रा स्कूल एवं संध्या कम्पोजिट विद्यालय रामदाना को चयनित कर दिया गया। प्रतिभाग किये समस्त विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व छोटे छोटे गिफ्ट के माध्यम से काँग्रेस परिवार की तरफ से हौसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिंडिकेट पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ़ व अखिल भारतीय महिला काँग्रेस की महासचिव श्रीमती शमीना शफीक, वरिष्ठ कांग्रेसी एम. एल. पाण्डेय, पिछड़ावर्ग जिला अध्यक्ष धीरेश कश्यप, महिला शहर अध्यक्ष शबनम घोसी, शहर उपाध्यक्ष प्रेमलता शुक्ला, कोषाध्यक्ष उपदेश गुप्ता, महासचिव पीयूष मिश्रा, राकेश पाल, दीपा वैश्य, विनीता राजवंशी,नीता श्रीवास्तव, सन्तराम बंसल, सिविलियन वार्ड अध्यक्ष संजीव टंडन आदि लोगों ने इस परीक्षा कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।