Sitapur News : हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। देश के वयस्क नागरिकों को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का संवैधानिक अधिकार है। मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करके ही हम जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभा सकते हैं। यह बात एसडीएम शिखा शुक्ला ने महमूदाबाद विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बघाइन में आयोजित चुनावी पाठशाला में उपस्थित शिक्षकों,ग्रामीणों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 13 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें। बीडीओ श्रीश गुप्ता ने कहा कि प्रशासन मतदाताओं की सुविधा के लिए सारे प्रबंध करेगा। किसी भी मतदान केंद्र पर कोई अव्यवस्था नहीं होगी। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे सभी लोग मतदान अवश्य करें।
चुनावी पाठशाला को बीईओ सीमा चौहान व रामपुर मथुरा के बीईओ उदय मणि पटेल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एसडीएम, बीडीओ व बीईओ ने मतदाता सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश वर्मा व आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा ने किया। इस मौके पर प्रधान प्रेम चन्द्र वर्मा, पूर्व प्रधान राम नरेश वर्मा, दीप्ति वर्मा, पवन कुमार, शिवेंद्र प्रताप, राम सजीवन, राजेन्द्र कुमार, अतुल वर्मा, ललित शर्मा, मुन्नी लाल, शिव प्यारी, सुमन देवी, आशा देवी, शिखा, प्रेमा देवी, रेशमा, लतीफा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।