Sitapur News : सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज में मंगलार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत ‘लोकतंत्र में मतदान का महत्व‘ विषय पर युवा संसद का आयोजन हुआ। जिसमें 33 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रखर सहाय ने सभापति व शाहिना अंसारी तथा अनुष्का श्रीवास्तव ने उपसभापति की भूमिका निभाई। युवा संसद सत्र के दौरान मतदान संबंधी 10 विषयों पर चर्चा की गयी तथा पक्ष एवं विपक्ष दोनों पर सदस्यों द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये।

सदन द्वारा ‘लोकतंत्र में शत प्रतिशत मतदान से ही राष्ट्र का समुचित विकास सम्भव है‘ प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया। निर्णायक मंडल ने दीनदयाल उपाध्याय राजकीय पीजी कॉलेज की श्रुति तिवारी को प्रथम, सीतापुर शिक्षण संस्थान की प्रतिभा सिंह को द्वितीय एवं गौरी शंकर पीजी कालेज के रंजीत वर्मा को तृतीय स्थान दिया। जिलाधिकारी ने सभी विजेताओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन अत्यन्त सार्थक है।

युवा संसद में मौजूद युवाओं द्वारा प्रस्तुत तथ्यों एवं तर्कों की भी जिलाधिकारी ने प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान अवश्य करें एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों का विवरण देखने हेतु नो योर कंडिटेड (के0वाई0सी0) ऐप बनाया गया है।

जिसके माध्यम से प्रत्याशियों की संपत्ति, शैक्षणिक योग्यता के साथ अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं।
नोडल अधिकारी (स्वीप) निधि बंसल ने सभी को मतदान के लिए शपथ भी दिलायी। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन सिंह, डीआईओएस राजेन्द्र सिंह, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, प्राचार्य जीआईसी अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

उपलब्धि पर संस्थान में हर्ष

युवा संसद कार्यक्रम में लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर हुई प्रतियोगिता में प्रतिभा सिंह की टीम को दूसरा स्थान मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुुमार, विभागाध्यक्षा डॉ श्यामा कुमार व संस्थान की सचिव डॉ सुमन मेहरोत्रा ने हर्ष जताते हुए उपविजेता टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!