Sitapur News : जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का लेआउटिंग करना है।

बसें किस प्रकार से खड़ी हो, इसकी व्यवस्था पहले से ही करें। जहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, वहां पर छोटे-छोटे टेण्ट अवश्य लगाये जायें ताकि कार्मिकों को परेशानी न हो और वह समय से रवाना हो जायें। पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले वाहन चालकों को जानकारी दे दी जाये ताकि वह समय से अपने वाहनों पर तैनात रहें। उन्होंने कहा कि जिन सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में जी.पी.एस. नही लगाये गये हैं उनमें जी.पी.एस. लगा दिये जाये ताकि लोकेशन का पता चलता रहे।

जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गए कि जो भी गाड़ियां खराब हो, उनको ठीक करा लिया जाये। पोस्टल वैलेट की छपाई होने के पश्चात संबंधित अधिकारी उसे चेक अवश्य कर लें। प्रेक्षक के लिये होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर उनके ठहरने की व्यवस्था है वहां पर टेलीविजन आदि की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें। सिधौली, हरगांव एवं मिश्रिख के गेस्ट हाउस को प्रेक्षक के ठहरने हेतु सही करा लिया जाये।

उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही से किया जाये और जिन शिकायतकर्ताओं की शिकायत प्राप्त हुयी हैं उनसे एक बार वार्ता अवश्य की जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि जहां पर स्ट्रांग रूम बनेगा, वहां पर भी जो भी आवश्यक कार्य कराये जाने हैं उन्हें भी समय रहते पूर्ण करा लिया जाये, वहां पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि रिजर्व ईवीएम मशीनों को रखने हेतु सरकारी भवनों का उपयोग किया जाये। मॉक पोल करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति को साथ में रखें। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर विशेष निगरानी रखी जाये, जो भी शिकायतें प्राप्त हो, उनका निस्तारण करते रहें।

उन्होंने कहा कि पी.टी.सी. में जहां पर हाईमास्क लाईट खराब स्थिति में हो उन्हें ठीक करा दिया जाये। जो भी वीडियोग्राफी हो, उसे सुरक्षित रखा जाये। वीडियोग्राफी के कार्य को सही ढंग से किया जाये ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। बूथों पर दिव्यांगों हेतु व्हीलचेयर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नन्द तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राखी वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!