Drone Didi Sunita Biography

Drone Didi Sunita Biography : मन की बात के 110 वें संसकरण में सीतापुर के ब्लाक बिसवां के गोंडा मछरेहटा की 33 वर्षीय ड्रोन दीदी सुनीता वर्मा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया। उन्होंने ड्रोन दीदी बनने के सफर के बावत सुनीता से फोन पर विस्तृत बातचीत की। प्रधानमंत्री ने देश की अन्य हजारों महिलाओं को ड्रोन दीदी बनकर नारी शक्ति को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

Drone Didi Sunita Biography

ड्रोन दीदी की पारिवारिक स्थिति | Drone Didi Sunita Biography

सुनीता के दो बच्चे हैं जो कक्षा छः एवं कक्षा चार में पढ़ते हैं। पति संतोष वर्मा बेरोजगार हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने एवं भूमिहीन होने के कारण परिवार के भरण पोषण के लिए ढाई बीघा किराए की जमीन लेकर दोनों मिलकर खेती का कार्य करते है। सुनीता स्वयं सहायता समूह भी चलती हैं। वर्ष 2018 में कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर में ग्रामीण महिला तकनीकी पार्क अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया था।फलस्वरूप प्रेरित होकर कृषि के विभिन्न आयामों में सुनीता ने समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कराया।

Drone Didi Sunita Biography

महिलाओं संग इन उत्पादों को तैयार किया | Drone Didi Sunita Journey 

सुनीता ने विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे हर्बल गुलाल, गोबर के बने दिए, धूपबत्ती, गमले, कृषि अवशेषों से चारकोल ब्रैकेट निर्माण, मोमबत्ती व अगरबत्ती जैसे उत्पाद तैयार कर विभिन्न माध्यमों से बिक्री कर समूह की महिलाओं को भी प्रेरित करती है।

अब ड्रोन से करती हैं फसलों का छिड़काव

वर्ष 2023 में कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से एवं इफको सीतापुर के सहयोग से ड्रोन पायलट में सुनीता का चयन हुआ। इसके उपरांत इफको कार्डेट यूनिट फूलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब सुनीता किसानों के खेतों में ड्रोन स्प्रे का कार्य कर रही हैं। अब तक जनपद सीतापुर के किसानों के 35 एकड़ खेतों में ड्रोन द्वारा सफलता पूर्वक स्प्रे भी कर चुकी हैं। कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. दयाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि सुनीता वर्मा की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण बच्चों की फीस भी कभी-कभी नहीं भर पाती थी।

जिसे सुनकर मन में पीड़ा होती थी। वर्ष 2023 में जब सूचना मिली कि भारत सरकार द्वारा ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है। इफको के द्वारा महिलाओं का चयन किया जाना है। फिर क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शुक्ला से बात कर सुनीता वर्मा के नाम का प्रस्ताव भेजा गया। कई चरण इफको के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार उपरांत ड्रोन दीदी का फाइनल चयन किया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने जब सुनीता से बात की तो बहुत खुशी हुई। महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने की भारत सरकार के पहल एवं सहयोग की सराहना करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया सीतापुर परिवार ने सुनीता वर्मा को ढेरों शुभकामनाएं दी।

ड्रोन तकनीक | Drone Technique 

प्रधानमंत्री के प्रयासों से अब कृषि में ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। यह नए भारत का परिचारक है। ड्रोन तकनीक से समय की बचत, जल की बचत, पूंजी की बचत एवं मुख्य बात यह कि फसल स्थिति के आधार पर पोषक तत्व एवं दवा की सटीक मात्रा सम्यक रूप से पौधों को मिल रही है। कीटनाशक एवं फफूदनाशक छिड़काव करते समय जो सरकार के दिशा-निर्देश है उनके अनुपालन में किसी भी प्रकार से चूक हो जाने पर किसानों के साथ अक्सर दुर्घटनाएं होती थी। जबकि कृषि आदान व्यापारियों द्वारा मनमानी करने पर भी लगाम लगेगी। साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!