Sitapur News : तेज रफ्तार और तड़के के धुंधलके के चलते हुए एक सड़क हादसे में महमूदाबाद क्षेत्र के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह सभी लोग कार द्वारा एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने हरिद्वार जा रहे थे। यह सड़क हादसा बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रविवार तड़के चार बजे बड़ा बाईपास पर उस समय हुआ जब इनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई।
घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही समूचे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह चार बजे घना कोहरा छाया हुआ था। तभी बिथरी पुल पर लखनऊ की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे घुस गई। जिससे कार सवार महमूदाबाद क्षेत्र के मीरानगर निवासी प्रदीप वर्मा (55) एवं उनके भतीजे राम प्रवेश की पत्नी रेखा (38) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि इसी परिवार के देवेंद्र नाथ (67) राजेश्वरी (51), अदिति (7) पुत्री राम प्रवेश व कार चालक आलोक वर्मा (35) घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।