Sitapur Police Recruitment Exam

Sitapur Police Recruitment Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति लखनऊ द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को भी जिले के सभी परीक्ष केंद्रेां पर दो पालियों में आयोजित की गई। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गईं।

 

लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई है। सकुशल परीक्षा निपटने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

दोनों पालियों में कुल 28,080 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 1,720 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 14,040 परीक्षार्थी एवं दूसरी पाली में भी 14040 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से प्रथम पाली में 13,295 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 745 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 94.69 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवम दूसरी पाली में 13,065 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 975 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कुल 93.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर जायजा लेते रहे। कंट्रोल रूम से अधिकारी परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं हुई इसका जानकारी लेते रहे।
लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक तरूण गाबा एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना कमलापुर व खैराबाद क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में परीक्षा केंद्रो के कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया गया। सभी परीक्षार्थियों एवं उनके स्वजनों की सुविधाओं एवं किसी भी प्रकार की समस्या के तत्काल निस्तारण हेतु सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर कमलापुर थाने के निरीक्षक कृष्ण बली सिंह, सिधौली कोतवाली के निरीक्षक अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। कमलापुर के राजा बहादुर डाॅक्टर सूर्यबक्श सिंह इन्टर काॅलेज में पहली पाली की परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकले परीक्षार्थी अमित कुमार, आयुष वर्मा व पुष्पा देवी ने बताया पेपर सामान्य होने के कारण काफी अच्छा हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!