UPTVNEWSLive Desk : केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटने का आव्हान किया है। चाय पर चर्चा के तहत हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से जन-जन तक मोदी सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाने की अपील की है।
उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर अखिलेश ने पिता के कारनामों के प्रायश्चित्त का आखिरी मौका भी गंवा दिया है। राम से इस तरह का परहेज करने वालों को समय आने पर जनता सीधे जवाब देगी।
वहीं साध्वी ने कहा कि प्रमोद कृष्णन जी काफी समय से कांग्रेस में थे। संसद भवन के उद्घाटन के साथ-साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी पहुंचे थे। वो कांग्रेस की पोल पट्टी खोल रहे हैं। इसलिए कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब गुजरे जमाने की तरह हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर उनकी दुकान में जनता ताला लगा देगी।